खेलटेनिस

US Open 2022: 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने रचा इतिहास, यूएस ओपन जीतकर बने दुनिया के नंबर-1 प्लेयर

स्पेन के 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। 19 साल की उम्र में यूएस ओपन जीतने वाले कार्लोस दूसरे खिलाड़ी हैं। यूएस ओपन को 32 वर्ष बाद सबसे युवा चैंपियन मिला है। कार्लोस ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6, 6-3 से हराया। यह कार्लोस का पहला ग्रैंड स्लैम टाईटल है। रोमांचक मैच के बाद 19 साल के कार्सोल अल्कारेज दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर भी बन गए।

कार्लोस अल्कारेज ने रचा इतिहास

19 साल के कार्लोस अल्कारेज कार्लोस अल्कारेज का ये पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। साथ ही कार्लोस अल्कारेज पुरुष सिंग्ल्स में दुनिया के नंबर-वन प्लेयर भी बन गए हैं। 1973 में एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से अल्कारेज दुनिया के सबसे कम उम्र के नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ल्यूटन हेविट के नाम दर्ज था। हेविट 20 वर्ष 8 माह 23 दिन की उम्र में 19 नवंबर 2001 को सबसे कम उम्र के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे।

पीट संप्रास के बाद अल्कारेज के नाम

कार्सोल अल्कारेज ओपन एरा में अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट संप्रास के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। पीट संप्रास ने भी 19 साल की उम्र में 1990 में यूएस ओपन जीता था।

पहली बार फाइनल में पहुंचे थे अल्कारेज

स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो को हराया था। पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में उन्होंने टियाफो पर 6-7 (6), 6-3, 6-1, 6-7 (5), 6-3 से जीत दर्ज करके पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं कैस्पर रूड ने सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को 7-6 (5), 6-2, 5-7, 6-2 से हराकर दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button