राष्ट्रीय

चीन पर फिर डिजिटल स्ट्राइक: भारत सरकार ने बैन किए 138 सट्टेबाजी और 94 लोन देने वाले ऐप्स; कर रहे थे गड़बड़ी

भारत सरकार ने चीन के 232 ऐप बैन कर दिए हैं। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन ऐप्स पर कार्रवाई की है। सरकार ने चीन के 138 सट्टा लगाने वाले और 94 लोन देने वाले ऐप्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है। इन ऐप्स को भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बताया गया है।

इन ऐप्स पर तत्काल कार्रवाई के आदेश

इन ऐप्स के चीनी कनेक्शन सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन ऐप्स को इमरजेंसी और अर्जेंट ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत बैन किया गया है। भारत में ऐप्स को बैन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स को ब्लॉक करने के बारे में निर्देश मिला था। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले थे।

ऐप्स को जासूसी उपकरण में बदलने की क्षमता

जानकारी के मुताबिक, बैन किए गए लगभग सभी ऐप चीनी नागरिकों ने तैयार किए थे। जिन्होंने भारतीयों को काम पर रखा और उन्हें कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी। आर्थिक रूप से तंग लोगों को ये ऐप कर्ज के जाल में फंसाते थे और फिर कर्ज के ब्याज को 3,000 फीसदी तक बढ़ा दिया जाता था। जब कर्जदार पूरा कर्ज तो दूर ब्याज चुकाने में असमर्थ हो गए, तो इन ऐप्स के लोगों ने कर्जदारों को परेशान करने का सिलसिला शुरू कर दिया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button