
नई दिल्ली। शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को CBI ने 16 अप्रैल को तलब किया है। इसी बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी और केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी चिल्ला रही है कि दिल्ली में शराब घोटाला हो हुआ है, लेकिन अभी तक की जांच में क्या मिला? ये सब साजिश के तहत हो रहा है। अगर मैं बेईमान हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
जांच एजेंसियों ने कोर्ट में झूठ बोला : केजरीवाल
केजरीवाल ने जांच एजेंसियों और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इन लोगों ने हमारे सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका सोचना था कि पहले मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लो, ताकि वो मेरा गला पकड़ सके।
सारा काम छोड़कर सारी एजेंसियां शराब घोटाले की जांच में जुटी हैं, लेकिन जांच में क्या मिला? ED और CBI ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए। अब ED बोल रही है कि उसके पास 4 फोन हैं, जबकि CBI ने भी कहा है कि उनके पास 1 फोन है। अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए। जांच एजेंसियों ने झूठ बोलकर कोर्ट को गुमराह किया है और मनीष सिसोदिया की बेल रोकी है।
दुनिया में कोई ईमानदार नहीं : केजरीवाल
जांच के नाम पर लोगों को दबाया जा रहा है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया, उस तरह किसी भी पार्टी को टारगेट नहीं किया गया। मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
अनुराग ठाकुर बोले- दुनिया को ज्ञान बांट रहे…
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, अरविंद केजरीवाल के मंत्री जेल गए और वे दुनिया को ज्ञान बांट रहे। 75 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि, जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बातें करते थे। वे भ्रष्टाचार के दलदल में डूबते नजर आ रहे हैं। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।
AAP सरकार पर लगे ये आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी।
हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस आरोप को खारिज किया था। यह नीति बाद में वापस ले ली गई थी। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने 17 अगस्त 2022 को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कहा था कि यह आरोप लगाया गया है कि आबकारी नीति में संशोधन, लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ देना, लाइसेंस शुल्क में छूट/कमी, अनुमोदन के बिना एल-1 लाइसेंस का विस्तार आदि सहित अनियमितताएं की गईं।
झूठे सबूत देकर कोर्ट को गुमराह कर रहा ईडी : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय(ED) झूठे सबूतों से अदालत को गुमराह कर रहा है। केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से आज कहा कि ईडी का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने फोन तोड़ दिए, जबकि उनमें से कई फोन ईडी की ही कस्टडी में हैं। यह सारा मामला ही झूठा और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि ईडी लोगों को प्रताड़ति करके और दबाव डालकर झूठे बयान ले रहा है।
सिसोदिया पर लगे हैं ये आरोप
जांच एजेंसी ने सिसोदिया को दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति में अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था। आरोप हैं कि दिल्ली की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए बदलाव किए गए और उनसे मोटी रकम वसूली गई। कोर्ट में सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई बार-बार एक ही सवाल पूछकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।
ये भी पढ़ें- शराब नीति केस : CBI ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया
26 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। दो दिन बाद उन्होंने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 4 मार्च 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) रिमांड बढ़ा दी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति केस : कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की ED रिमांड 5 दिन और बढ़ाई, एजेंसी ने कहा- जांच अहम मोड़ पर है
मनीष सिसोदिया ने कोर्ट में कहा था कि- सीबीआई के अधिकारी मेरी देखभाल कर रहे हैं और सम्मानपूर्वक व्यवहार कर रहे हैं। किसी तरह की थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। लेकिन वे मुझे रोजाना 9-10 घंटे बैठा रहे हैं और वही सवाल बार-बार पूछ रहे हैं। यह मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं है।” इस पर कोर्ट ने सीबीआई को बार-बार सवाल नहीं पूछने का निर्देश दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता ने एक ट्रायल कोर्ट में अपनी जमानत याचिका में कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई सार्थक उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि सभी बरामदगी पहले ही की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति केस : मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, 3 अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे