मध्य प्रदेश

सीहोर में अनियंत्रित होकर कार पलटी, 4 युवकों की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शुक्रवार दोपहर सड़क हादसा हो गया है। भोपाल-इंदौर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 4 युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : National Water Award 2020 : वेस्ट जोन के बेस्ट डिस्ट्रिक्ट में पहले नंबर पर इंदौर

इंदौर से भोपाल जा रही थी कार

जानकारी के मुताबिक, इंदौर से भोपाल जाते समय कार हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में चार युवक सवार थे।

ये भी पढ़ें : MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना!

बता दें कि इंदौर-भोपाल रोड स्थित लकी ढाबे के पास ये हादसा हुआ है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बता दें कि पुलिस ने ग्रामीणों को पुलिस की मदद से चारों युवकों को कार से बाहर निकाला। फिलहाल चारों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button