
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार दोपहर हादसा हो गया। अशोकनगर-पिपरई रोड पर कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें- इंदौर : खड़े ट्रक में घुसा मिनी ट्रक, केबिन में फंसा ड्राइवर; मशीन से काटकर निकाला शव
कैसे हुआ हादसा ?
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार अशोकनगर से पिपरई की ओर जा रही थी। तभी अचानक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई। बता दें कि ये हादसा पिपरई रोड पर पिपनावदा गांव के पास हुआ है। एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि अभी घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
ये भी पढ़ें- धार में बड़ा हादसा: रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 13 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!
जानकारी के मुताबिक, कार में कई लोग सवार थे। ऐसा बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। हालांकि, अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- अशोकनगर में एक्सीडेंट: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर, 1 की मौत दूसरा घायल, शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे घर