राष्ट्रीय

पंजाब में राजनीतिक हलचल: बीजेपी प्रभारी से हुई कैप्टन की मुलाकात, शेखावत बोले- साथ लड़ेंगे चुनाव, सीटों का बंटवारा बाद में

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच आज ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ेगी। सीट बंटवारे पर सही समय पर सूचित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने ढाका में किया रमना काली मंदिर का उद्घाटन, 50 साल पहले पाक सेना ने हमला कर किया था नष्ट

सीट बंटवारे पर बाद में होगी चर्चा: शेखावात

केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावात ने कहा, ‘7 दौर की बातचीत के बाद, आज मैं कन्फर्म करता हूं कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही है। सीट बंटवारे जैसे विषयों पर बाद में चर्चा की जाएगी।’

हम तैयार हैं और हम यह चुनाव जीत रहे: कैप्टन

पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के बारे में कहा, ‘हम तैयार हैं और हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। सीट बंटवारे पर फैसला सीट टू सीट के आधार पर लिया जाएगा। जिसमें जीत की प्राथमिकता होगी।’ उन्होंने कहा कि हम 101% श्योर हैं कि यह चुनाव जीत रहे हैं। बता दें कि नई पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाने वाले अमरिंदर ने पिछली बार शेखावत के साथ खाना भी खाया था।

ये भी पढ़ें: डेल्टा वैरिएंट से 70 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन, गंभीर स्थिति का खतरा कम

संबंधित खबरें...

Back to top button