क्रिकेटखेलताजा खबर

VIDEO : ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, रोहित-कोहली का हाथ थामा, शमी की थपथपाई पीठ; बोले- मुस्कराइए… देश देख रहा है

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup Final 2023) के फाइनल में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडियो के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के हाथ पकड़ कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही मोहम्मद शमी को गले भी लगाया। वहीं, अब ड्रेसिंग रूम का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें पीएम सभी खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं।

रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम अहमदाबाद पहुंचे थे। वे मैच की दूसरी इनिंग में स्टेडियम पहुंचे। मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपी।

प्रधानमंत्री का ड्रेसिंग रूम में आना प्रेरणादायक था : जडेजा

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पीएम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने की तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में लिखा- हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन फाइनल में हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनका दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

हम वापसी करेंगे : शमी

मोहम्मद शमी ने भी पीएम से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम फिर वापसी करेंगे!

टूर्नामेंट में भारत ने 10 मैच जीते, लेकिन 11वें में हार गए।

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।

सभी खिलाड़ी भावुक नजर आए

अहमदाबाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कंगारूओं ने भारत को 6 विकेट से हराया। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में गए थे और उनके भावुक होने की तस्वीर भी सामने आई थी। रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ी भावुक नजर आए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात भी की। इसकी तस्वीर और वीडियो सामने आई है। पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

आप लोगों ने बहुत मेहनत की है : मोदी

पीएम मोदी का टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात का वीडियो सामने आया है। इसमें पीएम मोदी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं। वह सबसे पहले रोहित और विराट कोहली से मिलते हैं। रोहित से कहा कि, ‘आप लोग 10 मैच जीतकर यहां तक आए हैं। ये तो (मैच में हार) होता रहता है। मुस्कराइए भाई देश आप लोगों को देख रहा है। साथ ही रोहित और विराट के कंधे को थपथपा भी रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री कहते हैं, ‘मैंने सोचा कि आप लोगों से मिलना चाहिए।’

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्राविड़ से भी मिलते हैं और कहते हैं, ‘आप लोगों ने बहुत मेहनत की है।’ इसके बाद वह रविंद्र जडेजा से मुलाकात करते हैं। पीएम मोदी मोहम्मद शमी से मिलते हैं और उन्हें गले लगाते हुए कहते हैं, ‘आपने इस बार बहुत अच्छा किया है।’ प्रधानमंत्री मोदी एक-एक कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें- Ind vs Aus Final : ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराया

संबंधित खबरें...

Back to top button