भोपालमध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- अवश्यंभावी कौनसा मुख्यमंत्री होता है, इसकी परिभाषा बताएं…

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान पर राजनीति में हलचल मच गई है। इस बयान पर सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। लेकिन उनके आईटी सेल ने तुरंत खंडन करके कहा कि अवश्यंभावी तुम्हारे बिना दुनिया चल सकती, कांग्रेस नहीं चल सकती। ऐसा लग रहा है कि उनके बिना कुछ है ही नहीं।

अवश्यंभावी कौनसा मुख्यमंत्री होता है ?

सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल करते हुए पूछा कि अवश्यंभावी कौनसा मुख्यमंत्री होता है ? भूतपूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मु्ख्यमंत्री ज्यादा से ज्यादा कोई कह दे भावी, लेकिन यह अवश्यंभावी मु्ख्यमंत्री क्या होता है कमलनाथ जी, इसकी परिभाषा तो बताइए। अवश्यंभावी मुख्यमंत्री क्या आपको आईटी सेल बनाएगा ? आपकी पार्टी में गदर मचा हुआ है। इतने साल के परिपक्व नेता अपनी पार्टी के नेता कि नजर में बच्चे हो गए तो मुझे यह समझ नहीं आता कि सच्चा कौन है ? कौन सच बोल रहा है ?

सीएम ने आगे कहा कि पहले राहुल गांधी से बुलवा दिया 10 दिन के अंदर कर्जा माफ, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। राहुल को तो बदल नहीं पाए, बदला तो फिर जनता ने। भावी, अवश्यंभावी यह तो भौखलाहट को प्रदर्शित करता है।

ये भी पढ़ें- 2023 में कमलनाथ छोड़ सकते हैं छिंदवाड़ा सीट, विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली खबरों का किया खंडन

गृह मंत्री ने कमलनाथ के बयान पर ली चुटकी

कमलनाथ के चुनाव नहीं लड़ने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का यह रोग भी कोरोना टाइप का रोग होता जा रहा है। मुझे नहीं लगता कमलनाथ इससे बच पाएंगे। जैसे कोरोना अपना स्वरूप बदल देता था, उसका वैरिएंट बदल जाता था। ऐसे ही कोरोना में जैसे अल्फा, बीटा, लेम्डा आ गया… ऐसे ही कांग्रेस में भी लोग बदल-बदल कर कमलनाथ पर अटैक कर रहे हैं। इसी सब से पीड़ित होकर, क्योंकि पानी अब सर से ऊपर हो गया है तो कमलनाथ ने चुनाव लड़ने की मना की होगी।

ये भी पढ़ें- ‘मामाजी’ इंस्टाग्राम लाइव : सीएम शिवराज बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश हमारा लक्ष्य

संबंधित खबरें...

Back to top button