ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल : सुप्रिया सुले का आया कॉल… शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार और सभी बागी नेता

मुंबई। महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच अजित पवार प्रफुल्ल, भुजबल समेत सभी बागी नेता एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। यह मुलाकात वाईबी च्वहाण सेंटर में हुई है। बता दें कि, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कॉल कर तत्काल वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंचने के लिए कहा। बता दें कि, 2 जुलाई 2023 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने के बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और उनके कई सहयोगियों ने मंत्रियों के रूप में शपथ ली थी।

अजित गुट के नेता शरद से मिलने पहुंचे

  • प्रफुल्ल पटेल
  • अजित पवार
  • छगन भुजबल
  • अदिती तटकरे
  • हसन मुश्रीफ
  • धनंजय मुंडे
  • दिलीप वल्से पाटिल
  • संजय बनसोडे
  • सुनिल तटकरे

शरद पवार ने प्रमुख नेताओं को किया तलब

बगावत के 14 दिन बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें प्रमुख नेताओं को तत्काल तलब किया गया है। शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने बताया कि, मुझे सुप्रिया सुले (शरद पवार की बेटी) का कॉल आया और कहा कि, शरद पवार ने तत्काल वाईबी चव्हाण प्रतिष्ठान पहुंचने के लिए कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि, शरद पवार कोई बढ़ा कदम उठा सकते हैं। इसी बौठक में अजित पवार और अन्य बागी नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल पहुंचे हैं।

5वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार

बता दें कि अजित पवार पहले भी डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं। अब 5वीं बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ ली है। साल 1999-2014 के दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP गठबंधन की सरकार में वह 2 बार उप मुख्यमंत्री रहे। वहीं नवंबर 2019 में अजित पवार ने बगावत करके फडणवीस के साथ सरकार बनाई और उप मुख्यमंत्री बने। हालांकि, दो दिन बाद ही सरकार गिर गई। इसके 2 दिन बाद उद्धव ठाकरे की सरकार बनी, जिसमें अजित पवार डिप्टी CM बनाए गए। वहीं अब 5वीं बार शिंदे की सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में हुआ विभागों का बंटवारा, अजित पवार को वित्त मंत्रालय; जानें किसे क्या मिला

संबंधित खबरें...

Back to top button