भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत, मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बोरदी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इछावर थाने के हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक से नसरुल्लागंज की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में मवेशी आ जाने के चलते अनियंत्रित होकर दोनों बाइक से गिर गए और हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा ?

इछावर थाने में पदस्थ नसरुल्लागंज निवासी अमरचंद शर्मा और नसरुल्लागंज थाने में दैनिक रूप से पानी पिलाने का काम करने वाले छदामीलाल इछावर से नसरुल्लागंज जा रहे थे। तभी अचानक बोरदी गांव के पास मवेशी के आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

ये भी पढ़ें- सीहोर : दो बाइकों में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत; 2 की हालत गंभीर

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना में छदामीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हेड कांस्टेबल को गंभीर अवस्था में सीहोर ले जाया गया, रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 11 घायल; चिंतपूर्णी माता के दर्शन कर लौट रहे थे

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button