इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : ई-रिक्शा चालकों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव, यातायात पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप

इंदौर। रीगल चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पर रविवार को ई-रिक्शा चालकों ने अचानक से घेराव कर दिया। घेराव करने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी को अपना ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग थी कि ई-रिक्शा चालकों को यातायात पुलिस द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है और उन्हें सिर्फ चार सवारी ही ई-रिक्शा में बैठने की परमिशन दी जा रही है।

ई-रिक्शा चालक से की जाती है बदतमीजी

अमूमन देखा गया है कि शहर के अंदर ई-रिक्शा चालक को मैजिक चालक हमेशा बदतमीजी करते दिखाई देते हैं। जिस कारण से ई-रिक्शा चलाने वाले कई बार विवाद का सामना करते हैं। वहीं देखा जाता है कि ई-रिक्शा चलाने वाले अधिकतर अपाहिज व्यक्ति या महिलाएं होती है, जो कि इस ई-रिक्शा से अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। लेकिन, इसके बावजूद मैजिक चलाने वाले चालक उन्हें अपमानजनक बातों से संबोधित करते हैं।

यह भी पढ़ें अधिकारी आंख मूंदकर करते रहे साइन, मिलाप फर्जी बिल लगाकर परिजनों के खाते में डलवाता रहा योजनाओं का पैसा

ई-रिक्शा चालकों की समस्या हल की जाएगी : शर्मा

तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा का कहना है कि ई-रिक्शा चालकों का ज्ञापन जल्द वह वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचाया जाएंगा। वही उनकी मांगों को लेकर जो भी समस्या शहर में आ रही है, उन्हें जल्द हल करने की कोशिश की जाएगी।

पूरे शहर में ई-रिक्शा चलाने क मांगी परमिशन

ई-रिक्शा का विरोध किया जाता है। जबकि, शहर में चल रही सिटी बसें जिनकी क्षमता 52 सीटर है, वह 150 सवारी लेकर जाते हैं। लेकिन, उन्हें कोई कुछ नहीं कहता है। वहीं ई-रिक्शा चालक जो कि शहर में चार सवारी बैठाकर ले कर जाते हैं तो उन्हें यातायात पुलिस और हमेशा से मैजिक चालक परेशान करते हैं। ई-रिक्शा को 5 किमी तक का परमिट दिया जाता है। जिस कारण से वह पूरे शहर में भ्रमण नहीं कर सकते हैं। ई-रिक्शा चालकों की मांग थी कि जल्द उन्हें पूरी सिटी में ई-रिक्शा चलाने की परमिशन दी जाए।

ये भी पढ़ें: इंदौर कलेक्ट्रेट में घोटाला : आरोपी मिलाप चौहान की पत्नी और साला गिरफ्तार, 10 अन्य संदिग्ध खातों की तलाश

संबंधित खबरें...

Back to top button