ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Lok Sabha Election 2024 : कल शाम 6 बजे MP की 6 सीटों पर थमेगा चुनावी शोर, दूसरे चरण के लिए नेताओं ने जनसंपर्क किया तेज

भोपाल। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के जिन 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होना है, वहां कल शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के चलते मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने पहले खजुराहो और फिर रीवा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी इन लोकसभा सीटों पर सभाएं करते नजर आए।

मतदान से 48 घंटे से पहले बंद होता है प्रचार-प्रसार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होता है। इस हेतु सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के लोकसभा संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, 10 रीवा एवं होशंगाबाद में शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान होना है।

नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत

दूसरे चरण के अंतिम दौर में 6 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है और चुनावी सभाओं के साथ नुक्कड़ सभाएं और चौपाल के कार्यक्रम तेजी में किए जा रहे हैं। दूसरे चरण में खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के भाग्य का भी फैसला होना है। इसलिए वे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में लगातार दौरे कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Traffic Advisory : राजधानी में कल इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, PM मोदी के रोड शो के चलते बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

संबंधित खबरें...

Back to top button