क्रिकेटखेल

IND vs SA, 2nd ODI : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज… सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग-11

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को रांची में खेला जाएगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को हरा दिया था। अब साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है। ऐसे में अब टीम इंडिया रांची में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

बारिश के कितने आसार ?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के इस मैच पर बारिश का साया हो सकता है। रांची में करीब 25 फीसदी बारिश के आसार हैं, ऐसे में दिन में बारिश परेशान कर सकती है। हालांकि, यह कुछ वक्त के लिए ही है। इसके साथ ही यहां पर 30 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो बारिश के आसार कम कर सकती हैं। ऐसे में 80 फीसदी चांस है कि पूरा मैच खेला जाएगा।

पिच का कैसा है हाल ?

रांची के इस मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है, लेकिन मजे की बात यह है कि यहां स्पिनर्स भी अपना दम दिखा सकते हैं। ऐसे में मौसम का असर भी देखने को मिलेगा। भारत के रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल यहां देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : दीपक चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर, इस ऑलराउंडर को मिला मौका

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 अक्टूबर) को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा। मैच शुरू होने का समय दोपहर 1:30 बजे है।

जानें कहां देख सकते हैं मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई/शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका

क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button