ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी दौर में जमीन खरीदना किसान को पड़ गया महंगा..! चेकिंग में जब्त हुए 15 लाख रुपए

विदिशा। एक किसान को चुनावी दौर में जमीन खरीदना महंगा पड़ गया। किसान जब सौदे की रकम जमीन बेचने वाले को देने जा रहा था, तभी पुलिस चेकिंग में उसे पकड़ लिया गया। किसान के पास 15 लाख रुपए थे।  जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने इस रकम को जब्त कर लिया। ये रोचक मामला जिले के ग्यारसपुर का है। अब किसान से इन पैसों को लेकर पूछताछ हो रही है।

ये है मामला

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त है। हर जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सोमवार को जब ग्यारसपुर में वाहन चेकिंग हो रही थी, तभी वाहनों की जांच के दौरान एक बुजुर्ग किसान से 15 लाख रुपए की राशि मिली। पुलिस ने इस रकम की लिखित रसीद और अन्य दस्तावेज मांगे, जिसे किसान मौके पर दे नहीं पाया। इसके कारण 15 लाख की नकद राशि को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल किसान से पूछताछ की जा रही है।

रजिस्ट्री के लिए तहसील कार्यालय जा रहा था किसान

फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के बायपास राज परिसर हाई-वे पर ये कार्यवाही हुई। थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी के मुताबिक सेमरा मेड़ा तहसील राहतगढ़ के किसान राम सिंह पुत्र नंदलाल आदिवासी की जमीन डूब में चली गई थी। उसे सरकार की तरफ से इस जमीन का मुआवजा दिया गया था। इसी मुआवजे की राशि से किसान ने दूसरी जगह 9 बीघा जमीन खरीदी थी। इसी भूमि की रजिस्ट्री और सामने वाले पक्ष को भुगतान के लिए 15 लाख रुपए की राशि लेकर तहसील जा रहे थे, लेकिन तहसील कार्यालय ग्यारसपुर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने किसान को पकड़ लिया।

(इनपुट – मोनू शर्मा, ग्यारसपुर)

ये भी पढ़ें- जबलपुर : चुनाव से पहले पुलिस की सख्ती, सवा 2 करोड़ का साढ़े 3 किलो सोना जब्त; IT की टीम कर रही कार्रवाई, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button