
मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना संस्कारों और सही पालन-पोषण की कमी का नतीजा है। साथ ही, उन्होंने कहा कि नीला ड्रम वायरल होने से कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा से मेरी शादी नहीं हुई है।
सौरभ हत्याकांड की निंदा
मेरठ में हनुमंत कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सौरभ हत्याकांड बहुत ही निंदनीय है और यह संस्कारों और सही पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है। उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे समाज को राम चरितमानस को आधार बनाकर जीवन जीने की आवश्यकता है, ताकि ऐसी घटनाएं रुक सकें।
राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को कहा-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अपनी बुद्धि की शुद्धि करनी चाहिए। शास्त्री ने कहा औरंगज़ेब महान नहीं हो सकता, विदेशी विधर्मियों के नामोनिशान मिटने चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि मेरठ में कुछ स्थानों के नाम भी बदलने चाहिए।
काशी-मथुरा और संभल में क्रांति का आह्वान
पंडित शास्त्री ने कहा कि अब शांति का नहीं, बल्कि क्रांति का पाठ होना चाहिए। उन्होंने संभल के बारे में कहा कि पहले हम कहते थे कि अयोध्या झांकी है, काशी और मथुरा बाकी हैं, लेकिन अब हम कहेंगे कि काशी, मथुरा और संभल तीनों बाकी हैं। उन्होंने कहा कि अब शांति की जगह क्रांति का पाठ होना चाहिए और देश को जोड़ने के बजाय तोड़ने की साजिशें रुकनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- मुरैना में एम्बुलेंस का गलत इस्तेमाल : प्याज की बोरियां ढोते नजर आई, CMHO ने कहा- सख्त कार्रवाई करेंगे
One Comment