राष्ट्रीयव्यापार जगत

PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी, आपके पास नहीं आया मैसेज तो ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी है। देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की राशि पहुंच गई है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपए की आर्थिक मदद ट्रांसफर करती हैं।

क्या है किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, जिसमें पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए यानी सालाना 6 हजार रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाता है। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 12वीं किस्त जारी कर दी है। 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 16,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

नई दिल्ली में एग्रीकल्चर स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र

पीएम मोदी ने नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में PM किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK)का शुभारंभ किया। इससे किसानों को एक ही स्थान पर कृषि से जुड़ी कई सुविधाएं मिल सकेंगी। यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में लाभकारी होगी। इसके तहत, किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में 3.3 लाख से ज्यादा रिटेल फर्टिलाइजर दुकानों को PMKSK में बदला जाएगा।

पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना – एक राष्ट्र एक उर्वरक का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने फर्टिलाइजर पर एक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज’ का भी शुभारंभ किया।

लिस्ट में से चेक करें अपना नाम

>पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
>अब होम पेज पर राइट साइड में ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें।
>फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
>अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।
>डिटेल भरने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
>अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा।

खाते में नहीं पहुंची 12वीं किस्त अब क्या करें?

12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी ([email protected]) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, गाड़ियों में की गई तोड़फोड़; CM केजरीवाल बोले- कानून व्यवस्था ठीक करें LG साहब

संबंधित खबरें...

Back to top button