सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा बरगवां थाना अंतर्गत रामपुरवा गांव में हुआ। बस राजश्री स्कूल की थी। यह हादसा तब हुआ जब स्कूल बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस में 40-50 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जिसके बाद वे अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस चालक मौके से फरार
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर बच्चों के पेरेंट्स मौके पर पहुंचे और बस चालक की लापरवाही पर आक्रोश जताया। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
One Comment