इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; बोले- पुलिस कर रही रिकॉर्डिंग की जांच

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में विवादित नारे लगने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगे हैं। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में FIR दर्ज हो गई है।

सीडी और रिकॉर्डिंग की जांच जारी

गृह मंत्री ने कहा कि खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारों की सीडी और रिकॉर्डिंग मंगाई गई है। इसकी भी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी

जुलूस के दौरान विवादित नारेबाजी का वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। हिंदू संगठनों के लोगों ने इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- ‘सरकार’ का ‘ऑपरेशन नशा मुक्ति’, CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक, नशे के कारोबारियों और माफियाओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश

क्या है मामला ?

रविवार को खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकाला गया। बता दें कि यह जुलूस शहर काजी सैयद निसाल अली के नेतृत्व में निकाला गया। जब जुलूस बड़ाबम चौराहे से कुछ आगे ही निकला था तभी जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने भड़काऊ नारे लगाने शुरू कर दिए। भीड़ में से लोगों ने ‘गुस्ताख ए नबी की यही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारेबाजी की यह घटना कैमरों में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button