जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा में बस और डंपर में भिड़ंत, दोनों में लगी आग, हादसे में कई यात्री घायल, बस परमिट रद्द

रीवा जिले के थाना अतरैला व पनवार के बॉर्डर के समीप शिवपुर चौराहा के पास बस और डंपर के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही बस और डंपर में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: रतलाम में डायनामाइट का विस्फोट, किसान की दर्दनाक मौत, खेत में मोटर चालू करते समय हुआ धमाका

बस का फिटनेस किया निरस्त

मंगलवार पनवार के निकट रीवा से बरगढ़ आ रही बस क्रमांक एमपी17पी1072 अतरैला थाना रीवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस क्रमांक एमपी17 पी 1072 का फिटनेस तत्काल प्रभाव से रीवा आरटीओ के द्वारा निरस्त कर दिया गया है। तथा बस का परमिट भी निलंबित किया गया है। समय रहते बस के यात्रियों को बस से बाहर स्थानीय लोगों ने निकाल लिया। घटना के समय बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे।

लोगों ने बस से यात्रियों को निकाला

जानकारी के अनुसार, दोपहर में महाकाल ट्रैवल्स की बस रीवा से बरगढ़ की ओर जा रही थी। दूसरी ओर बालू से लदा हाईवा डंपर चौखंडी तरफ आ रहा था। जब यह आमने सामने थे तभी बाइक सवार दोनों के बीच आ गया जिस बचाने के चक्कर में बस और डंपर के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। घटना के बाद डंपर और बस में आग लग गई स्थानीय लोगों के द्वारा बस में सवार यात्रियों को निकाला गया। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

ये भी पढ़ें: SDOP के बंगले के पास वारदात: बैंक जा रहे कर्मचारी से बाइक सवार लुटेरों ने हवाई फायर कर लूटे 4.75 लाख

दमकल ने पाया आग पर काबू

सूचना के बाद पुलिस अफसर सहित तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। बस में लगी आग पर काबू पाने के लिए अधिकारियों द्वारा मौके पर दमकल को बुलाया गया था जिसके बाद आसपास के तीन दमकल मौके पर पहुंचे थे। करीब 2 घंटे तक चले मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादस में करीब 12 यात्री घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा भेजा गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: भोपाल में बच्ची को आवारा कुत्तों के नोंचने पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और कलेक्टर को नोटिस जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button