इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर में चौथी मंजिल से गिरा छात्र, मौत; सेना में भर्ती की कर रहा था तैयारी

इंदौर। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे एक छात्र की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। दोस्त उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

महेश्वर का रहने वाला था छात्र

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवराज (18) पिता योगेश गेहलोद भंवरकुआ इलाके के पिपलियाराव स्थित राजोमा अपार्टमेंट में रहकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह मूल रूप से महेश्वर का रहने वाला था। वह कुछ माह पहले ही इंदौर आया था। यहां एक निजी एकेडमी में पढ़ाई करते हुए वह नेंवी की इंट्रेंस एक्जाम की तैयारी कर रहा था।

बालकनी में कर रहा था बात

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात वह चौथी मंजिल पर अपने कमरे के बाहर बालकनी में खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह नीचे गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला जांच में लिया।

युवराज को नौका विहार में मिला था गोल्ड मेडल

युवराज ने पिछले साल महेश्वर में ही नर्मदा नदी में आयोजित अंतर्राज्यीय नौका विहार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिला था। वह स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव था। परिवार के लोगों के मुताबिक वह पढ़ाई में भी काफी होनहार था। उसका देश सेवा का सपना था। अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग उसके शव को महेश्वर ले गए है।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में लोकायुक्त की कार्रवाई : लिपिक को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, योजना का लाभ दिलाने के एवज में मांगे थे 1 लाख

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button