भोपालमध्य प्रदेश

बुधनी में हादसा : खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, तीन घायल, बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

सीहोर। मध्य प्रदेश में आए दिन यात्री बस हादसे का शिकार हो रही है। इसी बीच जिले के बुधनी क्षेत्र में बुधवार को एक यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए बुधनी अस्पताल में भती कराया है।

मिडघाट पर हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, नंदन ट्रैवल्स की बस बालाघाट से भोपाल की ओर जा रही थी। इस दौरान बस रास्ते में मिडघाट पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना में ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

ड्राइवर को क्रेन से निकाला गया

राहगीरों ने हादसे की सूचना बुधनी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से निकला। जबिक, बस के ड्राइवर को क्रेन के माध्यम से निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए बुधनी अस्पताल भेजा गया। वहीं कुछ अन्य यात्री मामूली घायल हुए हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल जेल अधीक्षक की कुर्सी पर बैठे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, जेल एडीजी ने जताई नाराजगी, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button