इंदौरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, उपयंत्री को 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जनपद पंचायत बुरहानपुर के उपयंत्री किशोर तायड़े को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आवेदक भीमनाथ इंग्ले ने मामले की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की।

जानें पूरा मामला

डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार, अमृत सरोवर का काम करने वाले ठेकेदार भीमनाथ इंगले ने ग्राम पंचायत पातोंडा में काम करने वाले मजदूरों के नाम मस्टर पर चढ़ाने और भुगतान करने के लिए उपयंत्री किशोर तायड़े से संपर्क किया था। उपयंत्री ने इसके काम के लिए रुपयों की मांग की थी। बातचीत के बाद सौदा 3 हजार रुपये में तय हुआ था। बता दें कि सोमवार को यह राशि उपयंत्री को दी जानी थी।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी 65 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

इस पूरे मामले की शिकायत रविवार को ठेकेदार भीमनाथ ने लोकायुक्त एसपी इंदौर से की। जांच सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त एसपी ने टीआई राजेश बोहरिया के नेतृत्व में टीआई सुनील उइके, प्रधार आरक्षक पवन पटोरिया, विजय सेलार की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा। जिसके बाद टीम ने उपयंत्री किशोर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button