ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : कोलार में बंटी-बबली गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में ठेकेदार के घर 50 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम

भोपाल। राजधानी के कोलार थाना पुलिस ने लाखों रुपए की चोरी का गुरुवार को खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर हाईप्रोफाइल चोर दंपति गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से नकदी व जेवर समेत 50 लाख रुपए का मशरुका भी बरामद कर लिया है। ये वारदात को बंटी-बबली फिल्म के अंदाज में अंजाम देते थे।

पुलिस टीम ने घटना स्थल से लेकर संदेही के घर तक के करीबन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इसके साथ नौकरानी, इलेक्ट्रीशियन व अन्य करीब 20 लोगों से पूछताछ की गई।

जितेंद्र की पत्नी को बुलाया खाने पर

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि कोलार थाना इलाके की राजपूत कॉलोनी में रहने वाले जितेंद्र परमार के घर चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस का कहना है कि जितेंद्र परमार कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। जितेंद्र किसी काम से दिल्ली गए हुए थे और घर पर सिर्फ उनकी पत्नी थी। जिस महिला आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया उसे सोशल मीडिया से जानकारी लगी कि जितेंद्र परमार अभी घर पर नहीं है। उसने तत्काल योजनाबद्ध तरीके से जितेंद्र परमार की पत्नी रागिनी सिंह को अपने घर खाने पर बुला लिया।

सहेली ने बाजार जाने का बनाया बहाना

इधर, जितेंद्र परमार की पत्नी भी घर पर अकेली थी तो उसने सोचा क्यों नहीं सहेली के घर भोजन करने चली जाऊं। इसी दौरान वह अपनी सहेली के घर भोजन पर चली गई। इस बीच सहेली यानी आरोपी ने मौका देखकर उससे बाजार जाने का कहा और आधा घंटे का समय लेकर वह उसके घर पहुंची। महिला अपने साथी को लेकर पीड़िता के घर पहुंची, जहां अलमारी में रखा लॉकर लेकर के वापस अपने घर आ गई। शाम को जैसे ही जब महिला अपने घर पहुंची है तो उसने देखा कि उसकी अलमारी में रखा लॉकर गायब है। महिला ने पति को सारी घटना बताई। जितेंद्र ने कोलार थाने में 26 मई को शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों का पता लगाना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज तलाश और मनोवैज्ञानिक तरीके से भी पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें पूरा मामला साफ हो गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चोरी की गई पूरी रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है। जिसमें नकदी के साथ में सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए है ।

इतनी मशरुका की जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 तोले वजनी गले का एक रानी हार, 3 तोले का एक मंगलसूत्र, 2 तोला की एक सोने की चेन, 1 तोला एक फ्लावर रिंग, 8 तोला के चार सोने के कंगन, 2 तोले की दो नग ईयररिंग एवं नकद 17,18,000 बरामद किया है। जिसकी कुल किमत करीबन 50,18,000 (50 लाख 18 हजार) एवं वारदात में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर जब्त की है।

पति-पत्नी व नाबालिग बेटी गिरफ्तार

इस वारदात में आरोपी आर्चेड पैलेस कोलार निवासी रूपेश राय, उसकी पत्नी जय लक्ष्मी राय उर्फ रेखा व उनकी नाबालिग बेटी शामिल थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 30 हज़ार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। पीड़ित दंपति द्वारा पुलिस टीम का सम्मान किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button