क्रिकेटखेल

IND vs SL 2nd T-20 : दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी ले ली है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली।

श्रीलंका ने आखिरी 5 ओवर में 80 रन जुटाए

कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर 47 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। श्रीलंका ने आखिरी 5 ओवर में 80 रन बनाए थे।

भारत ने 3 विकेट मैच जीता

जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। श्रेयस को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की नाबाद पारी खेली।
संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान रोहित शर्मा 2 गेंदों पर 1 रन और ईशान किशन 15 गेंदों पर 16 रन बना सके। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमार ने 2 और दुष्मंथा चमीरा ने 1 विकेट लिया।

श्रीलंका टीम में हुए 2 बदलाव

श्रीलंका की टीम में दो बदलाव हुए हैं। बुनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुनतिलका की वापसी हुई है तो वहीं वैंडरसे और लियानगे को बाहर किया गया है।

टीम भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जाडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल।

टीम श्रीलंका

पथुम निसंका, कमिल मिशारा, चरिथ असलंका, दनुष्का गुनतिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दसून शनका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुश्मांता चमीरा, बुनुरा फर्नांडो, प्रवीण जयाविक्रमा, लहिरु कुमारा।

धर्मशाला में 18वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 18वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। साल 2003 में एचपीसीए स्टेडियम में रणजी मैच शुरू होने के करीब दस साल बाद 2013 में अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का मौका मिला था। 2013 में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच मिलने के बाद अब तक धर्मशाला में 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब तक मिले 17 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 12 टी-20, चार एक दिवसीय और एक टेस्ट मैच शामिल है। 2010 से 2013 तक IPL के 9 मैच भी यहां हो चुके हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button