अन्यबॉलीवुडमनोरंजन

Aryan Khan Drug Case: आर्यन की जमानत याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई, हाई कोर्ट से मिलेगी राहत?

मुंबई। ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीबुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज दोपहर ढाई बजे बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। एक्टर शारूख खान ने अपने बेटे को जमानत दिलाने के लिए कद्दावर वकीलों की एक फौज उतार दी है। करीब 24 दिनों से जेल में बंद आर्यन और अरबाज की जमानत को लेकर कोर्ट में कल बहस पूरी हो चुकी है। इस केस को पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी लड़ रहे हैं।

भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष ने नवाब मलिक पर साधा निशाना

भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने नवाब मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि, नवाब एनसीबी और समीर वानखड़े को निशाना बना रहे हैं। क्योंकि एनसीबी ने मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था। वह अपने मंत्री पद के विशेषाधिकार का इस्तेमाल व्यक्तिगत हमले के लिए कर रहे हैं। समीर खान को 9 महीने बाद इस साल सितंबर में जमानत पर रिहा किया गया था।

विजिलेंस अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे जांच

एनसीबी की पांच सदस्यों की विजिलेंस टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच चुकी है। यह टीम ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सेल द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी।

2 आरोपियों को मिली जमानत

क्रूज ड्रग्स केस में दो आरोपियों, मनीष राजगढ़िया और अविन साहू को NDPS कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस केस के सामने आने के बाद यह पहली जमानत है।

हमलावर हुए नवाब मलिक

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का निकाह वर्ष 2006 में एक मुस्लिम लड़की से हुआ था। नवाब मलिक ने उनके निकाह की तस्वीर भी शेयर की है।

भीड़ से टूटा कोर्टरूम का दरवाजा

आर्यन खान की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान अंदर बाहर इतनी भंयकर भीड़ इकट्ठा हो गई थी कि कोर्टरूम लोगों से भर गया। इसकी वजह से कोर्ट का दरवाजा ही टूट गया। इस केस की सुनवाई एनड्बल्यू साम्ब्रे कर रहे थे और उन्होंने पुलिस द्वारा लोगों को रूम से हटवाने के लिए कुछ देर के लिए जगह भी छोड़ दी थी।

पांच बार हो चुकी है जमानत याचिका पर सुनवाई

ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को जेल में काफी समय हो गया है। लगातार पांच बार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मंगलवार को भी आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा। अदालत ने आर्यन खान का पक्ष सुनने के बाद सुनवाई को बुधवार के लिए स्थगित कर दिया। इस केस की सुनवाई आज यानि बुधवार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button