ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP ELECTION 2023 : कांग्रेस का कॉन्फिडेंस, कमलनाथ ने कल रात 10 बजे बुलाई विधायकों की बैठक

भोपाल। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के अभी नतीजे नहीं आए हैं। इस सियासी समर में जीत के दावे बीजेपी और कांग्रेस दोनों कर रहे हैं, लेकिन इन सब दावों के बीच कमलनाथ का जीत का कॉन्फिडेंस फिलहाल सुर्खियों में है। तमाम एक्जिट पोल और विपक्षी दावों को सिरे से खारिज करते हुए पीसीसी चीफ ने सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक कल रात 10 बजे भोपाल स्थित अपने बंगले पर बुलाई है।

कमलनाथ के ऑफिस से प्रदेश के कांग्रेस प्रत्याशियों को इसके लिए फोन पहुंचने लगे हैं और सभी को जीत की शुभकामनाओं के साथ जीतने पर तत्काल भोपाल पहुंचने को कहा गया है। इसके साथ ही जिन्हें फोन किया जा रहा है, उन्हें ये भी बताया जा रहा है कि इस बैठक के संबंध में किसी को भी जानकारी न दें।

समय कम लेकिन पहुंचने की तैयारी कर रहे “माननीय”

प्रदेश कांग्रेस के सीएम फेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ का फोन आने के बाद प्रदेश के सभी कांग्रेसी माननीय भोपाल पहुंचने की तैयारी भी कर रही हैं। जिन प्रतयाशियों को अपनी जीत का पूरा भरोसा है, उन्होंने तो भोपाल आने की व्यवस्था भी कर ली है। कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जीतने पर वे सबसे पहले भोपाल में होने वाली विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।

हालांकि इस बैठक के संबंध में कांग्रेस की तरफ से फिलहाल कोई अधिकृत जानकारी भी जारी नहीं की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वे में तीन सीटों पर जीत की संभावना वाले निर्दलीय प्रत्याशियों को भी भोपाल में होने वाली इस बैठक में आने का न्योता भेजा गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button