इंदौरमध्य प्रदेशव्यापार जगत

बजट 2023 : जयवर्धन सिंह बोले- 8 साल में महंगाई की मार बढ़ी, मोदी सरकार ने एक भी पद नहीं सृजित किया

इंदौर। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कल आ रहे आम बजट में महंगाई और रोजगार देने की बात कही। इंदौर में एक कार्यक्रम में पहुंचे जयवर्धन ने कहा कि आठ साल पहले भाजपा के लोग कहते थे- बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। लेकिन, मोदी सरकार के पिछले 8 सालों में महंगाई की मार बढ़ती गई है। आम जन पीड़ित हैं।

बताएं, कितनों को रोजगार दिया

भाजपाई कहते थे मोदी और शिवराज हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। मोदजी बताएं कि वो पद कहां हैं। कितनों को रोजगार दिया। जब से मोदीजी प्रधानमंत्री बने हैं तब से भाजपा ने एक पद भी सृजित नहीं किया है। जयवर्धन ने कहा- ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायतकर्मी, रोजगार सहायक जैसे सभी पद कांग्रेस ने दिए हैं। क्या मोदीजी ने एक भी पद सृजित किया है?

पठान को लेकर कही ये बात

पठान फिल्म को लेकर इंदौर में हुए प्रदर्शन को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि देश में सभी समाज और हर धर्म के लिए अधिकार हैं। उन्होंने कहा- कल शाहरुख खान का एक इंटरव्यू देख रहा था, जिसमें दीपिक अमर, शाहरुख खान अकबर और जॉन अब्राहम एंथोनी को रिप्रेजेंट कर रहे थे। जयवर्धन ने कहा कि यह दिखाता है कि आज भी हमारे देश में धार्मिक सद्भाव की जगह है। उन्होंने कहा कि यह पुरानी फिल्म है, लेकिन आज भी इन तीनों ने यह सद्भावना कायम रखी है कि हमारे देश में सांप्रदायिक सद्भाव धार्मिक एकता का भाव है। जयवर्धन ने कहा कि हमारे दर्शकों ने यह साबित कर दिया है कि आज भी हमारा देश वह देश है, जिसमें हर व्यक्ति के लिए जगह है और हर समाज धर्म के लिए हमेशा भाईचारा कायम रहेगा। भाजपा की मंत्री उमा भारती को लेकर जयवर्धन ने कहा कि उमा भारती सही काम कर रही हैं, लेकिन उसके बाद भी भाजपा उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें MP News : पूर्व CM उमा भारती बोलीं- मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं, जगतगुरु रामभद्राचार्य से की मुलाकात

पीएफआई की युवती पर

25 जनवरी को पठान फिल्म का विरोध कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक युवती रिकॉर्डिंग करती पकड़ी गई थी। उसके पीएफआई से लिंक मिले हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर जयवर्धन ने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें ऐसी कार्रवाई करेंगे कि PFI जैसे संगठन कभी सिर नहीं उठा सकेंगे, इंदौर में PFI से जुड़ी युवती के पकड़े जाने पर बोले नरोत्तम

 

संबंधित खबरें...

Back to top button