इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, ईंट से सिर पर किए कई वार; आरोपी पत्नी गिरफ्तार

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं होने के चलते परिजनों ने हत्या की आशंका नहीं जताई थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ। वहीं पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके फरार प्रेमी की तलाश की जा रही है।

शरीर पर नहीं थे चोट के निशान

जांच अधिकारी स्वराज डाबी के अनुसार, 14 जुलाई 2023 को पुलिस को सूचना मिली थी कि कट्टू उर्फ कनीराम पिता हाउसिंग चौहान उम्र 32 वर्ष को अमृत अवस्था में अरविंद अस्पताल लाया गया है। परिवार द्वारा बताया गया कि, सोते-सोते ही 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे और परिवार किसी प्रकार का आरोप नहीं लग रहा था। इसी वजह से पुलिस ने पहले मर्ग कायम कर लिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि, कट्टू के सिर पर कई फैक्चर थे। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और परिवार वालों से पूछताछ की। जांच में इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

पत्नी ने कबूल किया जुर्म

जब पुलिस द्वारा परिवार से पूछता शुरू की तो मृतक की पत्नी ने बताया कि, वह फैक्ट्री से जब लौटी थी तो उसे कई बार देर हो जाती थी। जिस कारण से मृतक के साथ उसकी नोकझोंक होती थी और दोनों के बीच विवाद भी होता था। पुलिस ने पत्नी मन्नू बाई उर्फ मनीषा के मोबाइल नंबर कि जब जांच की तो उसमें उसके प्रेमी बबलू का था। जब पत्नी मनीषा से लगातार पूछताछ की गई तो उसने यह कबूल किया कि, उसने अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर उसके पति कनीराम की हत्या की है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

घटना वाले दिन मनीषा ने अपने प्रेमी बबलू को घर पर बुलाया था और सोते समय ही अपने पति के सिर पर ईंट से कई वार कर दिए। जिससे कन्नू राम की मौत हो गई, लेकिन सिर में से किसी प्रकार से खून नहीं निकल रहा था। परिजनों वे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों को बताया कि सोते वक्त उसकी मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में मल्टीपल फैक्चर निकले, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस घटना का खुलासा किया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button