
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कालीचरण महाराज ने बुधवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। खरगोन में हुई हिंसा को लेकर कालीचरण महाराज ने कहा कि जब तक हर प्रांत में कट्टर हिंदूवादी राजा का शासन नहीं होगा, तब तक हिंदुओं पर अत्याचार होते रहेंगे।
खरगोन में हुई हिंसा पर कही ये बात
प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा को लेकर कालीचरण महाराज ने कहा कि ये तब तक होता रहेगा जब तक कट्टर हिंदुवादी राजा शासन में नहीं बैठते। अभी तीन ही लोग हैं मोदी जी, योगी जी और शाह जी। हर प्रांत में कट्टर हिंदुवादी राजा बैठना चाहिए शासन में तो हिंदुओं पर अत्याचार होना बंद हो जाएगा।
ब्रेकिंग : खरगोन दंगे पर बोले कालीचरण – जब तक हर प्रांत में कट्टर हिंदूवादी राजा का शासन नहीं होगा, तब तक हिंदुओं पर अत्याचार होते रहेंगे. #KalicharanMaharaj #KhargoneCase #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XtJrC3AhpY
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 13, 2022
ये भी पढ़ें- Indore News : क्राइम ब्रांच और गुंडों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली
कांग्रेस पर साधा निशाना
कालीचरण महाराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कट्टर हिंदूवाद जागृत होने से कांग्रेस को उनकी सरकार खतरे में लगती है। क्योंकि हम एक ही बात करते हैं, जो हिंदू हित की बात करे वही देश पर राज करे। हम तो हिंदुओं का हित देखेंगे और कांग्रेस को स्वार्थ साधना है, हम हिंदुओं का स्वार्थ साधेंगे।
महात्मा गांधी के बयान पर दिया ये जवाब
कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बयान को लेकर कहा कि अपने बयान पर अड़िग हूं। सोच समझकर कहा है।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री ने फिर दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, बोले- कांग्रेस के लिए दिग्गी तू तो हानिकारक है