
बालाघाट। बालाघाट से दो बार के विधायक कंकर मुंजारे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे बालाघाट से ही कांग्रेस की विधायक हैं। अब दोनों के सामने अजीब सी स्थिति है। विधायक पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी के सम्राट सरस्वार के लिए वोट मांग रही हैं। इस पर बसपा से चुनाव लड़ रहे उनके पति कंकर मुंजारे नाराज हैं। उन्होंने विधायक पत्नी को उनके घर से दूर रहकर कांग्रेस का प्रचार करने को कहा है। कंकर मुंजारे का कहना कि एक ही घर में रहकर अलग- अलग पार्टी का प्रचार सिद्धांत के खिलाफ है। वे उसूलों की राजनीति करते हैं।
कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट
बता दें कंकर मुजारे कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया। इसको लेकर उनकी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से बातचीत भी हुई थी। कांग्रेस ने बालाघाट से जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह को प्रत्याशी बनाया है। तभी से वे कांग्रेस से नाराज हैं।
अलग कमरे में रहें वरना मैं घर छोड़ दूंगा: कंकर
अनुभा मुंजारे अपने पति कंकर मुंजारे के साथ एक ही आवास में रह रही है, जहां से प्रचार किए जाने पर अनुभा मुंजारे को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि वे पति कंकर मुंजारे के लिए कार्य करेंगी या फिर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए? इसी को लेकर पति कंकर मुंजारे ने पत्नी को सलाह दी है कि वह लोकसभा चुनाव के मतदान तारीख 19 अप्रैल तक मेरे घर से अलग अपनी बहन के कमरे या अलग अन्य कमरे में चली जाएं और वहां से कांग्रेस का प्रचार करें। अगर आप घर नहीं छोड़ेंगी तो मैं घर छोड़ दूंगा। कोई सवाल उठाए वह बर्दाश्त नहीं होगा, सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करेगें। बता दें कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बालाघाट प्रवास में कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे से कहा था कि भाभी आप घर जाकर कंकर मुंजारे से कहें कि लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दें।