
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मंगलवार दोपहर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोहागपुर गांव के रहने वाले अशोक भलावी सब्जी व्यापारी थे।
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि अशोक भलावी की मृत्यु के संबंध में रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। जो भी निर्देश मिलेंगे, वैसी कार्यवाही की जाएगी।
बैतूल में दूसरे चरण में होनी थी वोटिंग
बता दें कि बैतूल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी थी। बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने रामू टेकाम को मैदान में उतारा है। भाजपा ने एक बार फिर से दुर्गादास उईके को मौका दिया है। वहीं बसपा से अशोक भलावी उम्मीदवार थे। लेकिन मंगलवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बैतूल की सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित हो सकती है। फिलहाल, कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
CORRECTION | Ashok Bhalawi- a BSP candidate from Betul, Madhya Pradesh* dies of a heart attack. He was sent to a hospital after he complained of chest pain, where the doctor declared him dead: Bahujan Samaj Party
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2024
चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट
बैतूल सीट के लिए 28 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 4 अप्रैल को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी। 8 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 8 थी। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के संबंध में सूचना भेज दी है।
गृह ग्राम में होगा अंतिम संस्कार
अशोक भलावी का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम सोहागपुर में बुधवार को होगा। 50 साल के अशोक भलावी महज पांचवीं कक्षा तक पढ़े थे। उनके चार बेटे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि, इसके पहले वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ चुके थे।
क्या हैं चुनावी नियम?
चुनावी नियम की बात करें तो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत यदि किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी का नामांकन के बाद या मतदान से पहले निधन हो जाता है, तो उस सीट पर वोटिंग स्थगित कर दी जाती है। इसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से उस सीट के लिए बाद में चुनाव की तारीख की घोषणा की जाती है।
मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव
- मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट ही बताए हैं।
- सीधी और मंडला की लोकसभा सीट पर टिकट की जानकारी साफ मिल गई है। सीधी सीट में भाजपा से डॉ. राजेश मिश्रा तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा गया है।
- मंडला सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को उतारा है।
- छिंदवाड़ा में भाजपा ने नकुलनाथ वहीं, कांग्रेस ने बंटी साहू को मौका दिया है।
- इसी के साथ बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बीजेपी ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया।
MP में चार चरणों में वोटिंग
तारीख | सीट की संख्या | सीट का नाम |
19 अप्रैल | 6 | सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा |
26 अप्रैल | 7 | टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल |
7 मई | 8 | मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ |
13 मई | 8 | देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा |
चार महीने में करीब 3 लाख वोटर्स बढ़े
मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 के विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता थे। इस तरह 4 महीने में 3 लाख कुल वोटर्स बढ़ चुके हैं। कुल वोटर्स में पुरुषों की संख्या 2 करोड़ 89 लाख 51 हजार 705 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 87 हजार 122 है।