इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

MP के रतलाम में दिल दहला देने वाली वारदात, जेठ ने बहू को जिंदा जलाया, चरित्र शंका के चलते उतारा मौत के घाट

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां 33 वर्षीय महिला को उसके जेठ ने दिनदहाड़े कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। ग्राम ढोढर में जेठ ने चरित्र शंका के चलते अपनी बहू को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। महिला के पति ने एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी सुरेश (40) को गिरफ्तार कर लिया है।

काफी देर तक तड़पने के बाद तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार, शनिवार को ढोढर गांव में आरोपी जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को पहले लोहे की रॉड से पीटा फिर उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। महिला दौड़कर घर से बाहर निकली और मदद मांगने लगी। बड़ी बात ये है कि आरोपी जेठ लोहे की रॉड लेकर रास्ते में खड़ा रहा जिससे कोई उसकी मदद नहीं कर सके। काफी देर तक तड़पने के बाद महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। दरसअल, आरोपी के छोटे भाई ने एक साल पहले आत्महत्या कर ली थी। तब से जेठ यह मान रहा था कि बहू की चरित्र खराब होने के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की थी। देखें वीडियो…

https://twitter.com/psamachar1/status/1738857342446317964  

भाई की मौत के लिए बहू को मानता था जिम्मेदार

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि सुरेश ने अपने छोटे भाई की पत्नी निर्मला पर कथित तौर पर रॉड से हमला किया और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। लोढ़ा ने बताया कि निर्मला, सुरेश के छोटे भाई प्रकाश की पत्नी थी, जिसने हाल में आत्महत्या कर ली थी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी अपने भाई की मौत के लिए निर्मला को जिम्मेदार मानता था जो ढोढर में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।

पति ने कर ली थी आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, निर्मला के पति प्रकाश ने करीब एक वर्ष पूर्व सालाखेड़ी क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी। निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर स्थित ससुराल में ही रह रही थी। उसका जेठ सुरेश यह मानता था कि उसके छोटे भाई प्रकाश ने निर्मला की वजह से ही आत्‍महत्‍या की है। इसके चलते वह उससे रंजिश रखता था और चरित्र पर शंका भी करता था। पति प्रकाश की मौत के बाद निर्मला अपने ससुराल में अलग रहती है। वह अपने बच्चों के साथ रहती थी।

ये भी पढ़ें- इंदौर : कुत्ते के भौंकने से नाराज पड़ोसी ने महिला को मारी लात, मौत, आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button