ताजा खबरराष्ट्रीय

शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को किया सम्मानित, उद्धव गुट हुआ नाराज, राउत बोले- यह महाराष्ट्र के गौरव पर आघात

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब एनसीपी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया। इस घटनाक्रम के बाद महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना (UBT) ने नाराजगी जताई। शिंदे को ‘महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था, जो 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान दिया गया। हालांकि, इस सम्मान समारोह ने सियासी विवाद को जन्म दे दिया।

संजय राउत का हमला, बोले- महाराष्ट्र के गौरव पर आघात

शिंदे को सम्मानित किए जाने पर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ने ही अमित शाह की मदद से शिवसेना को तोड़ा था, इसलिए उनका सम्मान करना भाजपा नेता का सम्मान करने के समान है।

राउत ने कहा, “जिसे हम महाराष्ट्र का दुश्मन समझते हैं, उसे ऐसा सम्मान देना महाराष्ट्र के गौरव पर आघात है। शरद पवार को इस कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए था क्योंकि शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली MVA सरकार गिराई थी।”

राउत ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि, “क्या आप जानते हैं कि यह अवार्ड किसने दिया? राजनीतिक नेताओं को दिए जाने वाले ऐसे अवार्ड या तो खरीदे जाते हैं या बेचे जाते हैं।”

NCP (शरद गुट) की सफाई, यह राजनीतिक मंच नहीं

शरद पवार की पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि एक साहित्यिक आयोजन था। NCP (शरद पवार) के सांसद अमोल कोल्हे ने कहा, “संजय राउत अपनी निजी राय जाहिर कर सकते हैं। यह अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का हिस्सा था। हर चीज को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है।”

भाजपा ने कहा, पवार ने शिंदे के काम को स्वीकारा

भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शरद पवार ने यह स्वीकार कर लिया कि एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे से बेहतर मुख्यमंत्री हैं।

बावनकुले ने दावा किया कि, “शरद पवार ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि 2019 से 2022 के बीच उद्धव ठाकरे सिर्फ दो बार मंत्रालय गए थे, जबकि शिंदे 22 घंटे काम करते थे। यह साफ दिखाता है कि पवार ने महसूस किया कि उद्धव ने राज्य को नुकसान पहुंचाया है।”

शिंदे ने कहा, पवार ने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी

सम्मान समारोह के दौरान एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की राजनीतिक शैली की सराहना की। उन्होंने कहा, “कई लोग शरद पवार की राजनीतिक गुगली को नहीं समझ पाते। कभी-कभी तो किनारे बैठे लोग या सीटों पर बैठे लोग भी उनकी गुगली नहीं समझ पाते। लेकिन यह एक सीखने वाली बात है कि राजनीतिक क्षेत्र से परे जाकर अच्छे संबंध कैसे बनाए रखे जा सकते हैं।”

शिंदे ने आगे कहा, “पवार साहब राजनीतिक गुगली फेंकते हैं, जिन्हें समझना मुश्किल होता है। लेकिन मेरे और उनके बीच अच्छे संबंध हैं। उन्होंने मुझे कभी गुगली नहीं फेंकी और मुझे पूरा भरोसा है कि भविष्य में भी वे ऐसा नहीं करेंगे।”

ये भी पढ़ें- फ्रांस दौरे में एआई समिट की सह-अध्यक्षता के बाद अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों खुद एयरपोर्ट पर सी ऑफ करने पहुंचे

संबंधित खबरें...

Back to top button