ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

आर्मी में भर्ती होने का सपना टूटा, युवक ने ‘LOVE YOU ARMY’ लिखकर लगाया मौत को गले, सुसाइड से पहले डाले कई स्टेटस

शिवपुरी। जिले में आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक को आर्मी में भर्ती होने का जुनून सवार था। आगामी समय मे होने वाली अग्निवीर की भर्ती में वह ओवर एज के चलते अपना फॉर्म नहीं डाल पाया था। इसी के चलते युवक ने सुसाइड कर लिया, युवक ने सुसाइड से पहले कई स्टेटस भी डाले, फिर सुसाइड नोट में उसने अपने अधूरे रहे सपने के साथा लिखा, LOVE YOU ARMY, मां मुझे माफ करना, जय हिंद भाइयों…। फिजीकल थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

रनिंग के लिए घर से निकला था युवक

ये मामला शिवपुरी जिले के करौंदी क्षेत्र का है। यहां रहने वाले 21 साल के केदार पाल पिता खुमानपाल दिन-रात आर्मी में भर्ती होने के सपने देखता था। रोज की तरह मंगलवार सुबह भी केदार रनिंग के सुबह 4:30 बजे घर से निकला था। इसके बाद घर से लगभग 200 मीटर दूर उसका शव पेड़ से लटका मिला। फिजिकल थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

युवक ने सुसाइड नोट लिखा, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा ?

केदार ने सुसाइड से पहले नोट में लिखा, मेरे सभी आर्मी वाले भाइयों को जय हिंद भाइयों। पिछले कई दिनों से मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं। मुझे दिन रात एक ही बात खा रही है। ONLY ARMY और इस बार भी मैं आर्मी में फॉर्म नहीं भर पाया। मैं पिछले कई सालों से आर्मी की तैयारी कर रहा था, लेकिन कोई फायदा नहीं निकला। मैं अपने आपको संभाल नहीं पा रहा हूं। LOVE YOU ARMY, मां मुझे माफ करना, love you maa..जय हिंद भाइयों।

युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर स्टेटस डाले।

सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए स्टेटस

केदार ने सुसाइड करने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई स्टेटस पोस्ट किए। एक स्टेटस में भगवान भोले से रहम करने की गुहार लगाई थी। केदार के दो भाई और दो बहने हैं। पिता खेती करते हैं। केदार के दोस्तों ने बताया कि वह आर्मी की तैयारी में हम सब से आगे था। उसकी दौड़ देख सभी दंग रह जाते थे। कुछ समय पहले अग्निवीर की भर्ती में भी उसने वह गया, लेकिन एज लिमिट के कारण उसे बाहर कर दिया गया था। तब वह बहुत रोया था। हाल ही में उसने एसएसडी-जीडी की परीक्षा दी थी। उसका परिणाम अब तक नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: MP में तेंदुए की मौत : सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, फॉरेस्ट की टीम जांच में जुटी; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button