इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश की बारी है! कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला, ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया

उज्जैन। कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर आज कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसे वहां सरकार बनाने लायक बहुमत मिल चुका है। पार्टी की इस जीत का पूरे देश में कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा जश्न मनाया जा रहा है।

उज्जैन में भी कार्यकर्ता दोपहर को क्षीर सागर स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और जीत का जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी कर मिठाई वितरित कर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : कर्नाटक के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- भाजपा ने बहुत मेहनत की है, सरकार बनाने में सफल होगी

ये भी पढ़ें- मुरैना : कर्नाटक के रुझानों पर पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बन रही है, खरीद-फरोख्त का प्रयास करेगी BJP

संबंधित खबरें...

Back to top button