
लिज ट्रस ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं। उन्होंने कड़े मुकाबले में भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को हराया है। लिज ट्रस, बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी। लिज ट्रस मंगलवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह इस बार स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा। आमतौर पर ये लंदन के बकिंघम पैलेस में होता है, लेकिन क्वीन एलीजाबेथ इस वक्त स्कॉटलैंड में हैं। वो अभी यात्रा नहीं कर पा रही हैं, इसलिए नए पीएम की शपथ स्कॉटलैंड में होगी।
जीत के बाद क्या बोलीं ट्रस ?
ऐलान के बाद लिज ट्रस ने कहा कि प्रधानमंत्री चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। कंजरवेटिव पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाऊंगी। टैक्स कम करने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे। वहीं, उन्होंने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल में अच्छा काम किया। बता दें कि ट्रस जॉनसन सरकार में विदेश मंत्री थीं।
किसको कितने वोट मिले
लिज ट्रस : 81,326
ऋषि सुनक : 60,399
कुल वोट थे : 172,437
कुल वोटिंग : 82.6%
वोट रिजेक्ट हुए : 654
जॉनसन बतौर प्रधानमंत्री देंगे आखिरी भाषण
बोरिस जॉनसन बतौर प्रधानमंत्री PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से आखिरी भाषण देंगे। इसके बाद महारानी एलिजाबेथ को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे। बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ यहीं हैं। उन्हें चलने में दिक्कत है, लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे।
‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी होगी
जॉनसन के इस्तीफे के बाद लिज ट्रस क्वीन एलिजाबेथ से मिलेंगी। पारंपरिक रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी कहा जाता है। हालांकि, इस बार क्वीन की खराब सेहत को देखते हुए ये सेरेमनी सिम्बॉलिक यानी प्रतीकात्मक होगी। शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा।
शाम 4 बजे नई कैबिनेट का गठन
लंदन के समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजे भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री लिज ट्रस अपनी कैबिनेट की नियुक्ति करेंगीं। क्वीन मंत्रियों को जूम कॉल पर शपथ दिलाएंगी। उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मंत्रियों को ‘सील या मुहर’ सौंपने की रस्म पूरी करेंगे। बता दें कि नई कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार (7 सितंबर) को होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री लिज पहली बार सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) पहुंचेंगी।
लिज तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी
लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा पीएम का पद संभाल चुकी हैं। बता दें कि लिज मार्गरेट थैचर को अपना आदर्श मानती हैं।
पीएम मोदी ने दी ट्रस को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने पर विदेश मंत्री लिज ट्रस को बधाई दी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे विश्वास है कि लिज ट्रस के नेतृत्व में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी। पीएम मोदी ने ट्रस को नई भूमिका और जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं।