ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया : निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर किया ये दावा

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं। रेलवे स्टेशन पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, नगर निगम चुनावों को लेकर अभी तक टिकट के लिए उनके पास करीब ढाई हजार लोग अपने बायोडाटा लेकर आए हैं। हालांकि दावेदारों के नाम पर संगठन में विचार-विमर्श चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy : नूपुर शर्मा को लेकर उमा भारती ने कही बड़ी बात, UP चुनाव से बताया कनेक्शन

केंद्रीय मंत्री से लगाई टिकट दिलवाने की गुहार

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर जिला स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं की पहचान करते हुए सामने आ रहे दावों की पड़ताल की जा रही है। सिंधिया के आगमन पर मेयर से लेकर पार्षद तक के लिए दावेदार भी उनसे मिलने व उन्हें अपना बायोडाटा देने के लिए पहुंच गए। हालात यह थी कि ग्वालियर ही नहीं, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया सहित कई जगहों से लोग सिंधिया से टिकट दिलवाने की गुहार लगाने आए थे।

जल्द होगी टिकटों की घोषणा : केंद्रीय मंत्री

इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नगरीय निकाय चुनावों में टिकट वितरण को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उम्मीदवारों के टिकटों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित वह खुद चर्चा कर रहे हैं।

पूर्व सांसद से केंद्रीय मंत्री की अकेले में हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व पूर्व सांसद अनूप मिश्रा की अकेले में 15 मिनट की चर्चा हुई। हालांकि दोनों नेताओं ने किस मुद्दे पर बात की ये जानकारी नहीं है। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने सिर्फ ये कहा कि उन्हें जो कहना था वह सिंधिया को बता दिया है। वहीं मौके पर ये मुलाकात चर्चा का विषय बनी रही।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button