जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : IPL का सट्टा खिलाते 3 सटोरियों को पकड़ा, 3 हजार नकदी, 7 मोबाइल समेत 1 रजिस्टर जब्त

जबलपुर। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सटोरियों की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच और थाना रांझी पुलिस द्वारा 3 सटोरियों को आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। सटोरियों के पास से हिसाब-किताब का 1 रजिस्टर, 7 मोबाइल समेत 3 हजार 200 रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: खरगोन में कर्फ्यू के चलते परीक्षाएं स्थगित, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को बना देंगे पत्थर का ढेर

खेत में चल रहा था IPL का सट्टा

थाना प्रभारी रांझी विजय परस्ते ने बताया कि रविवार देर रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि झुरझुरू नदी के पास एक खेत में कुछ लोग आईपीएम मैच में रुपयों की हार-जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई।

पुलिस ने सटोरियों को सट्टा लिखते पकड़ा

पुलिस को मौके पर 3 लोग कौशेन्द्र श्रीवास (32) निवासी लालमाटी चुंगी चौकी घमापुर, शनि ठाकुर (27) निवासी चुंगी चौक न्यू मार्केट एवं संजय खत्री (37) निवासी गोपाल होटल घमापुर के मोबाइल फोन में आईपीएल मैच देखकर ग्राहकों से मोबाइल पर बात कर हारजीत पर रुपए पैसे का दांव लगवाकर सट्टा लिख रहे थे। सटोरियों के कब्जे से 1 रजिस्टर जिसमें लगाई-खाई बाजी का हिसाब-किताब में लिखा हुआ है। साथ ही 7 मोबाइल मोबाइल और 3 हजार 200 रुपए नकदी जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button