गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i हुआ लॉन्च, कीमत 7499 रुपए से शुरू

नई दिल्ली। Realme ने Narzo 50 सीरीज के तहत भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिनमें Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i शामिल हैं। रियलमी के इन स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek चिपसेट पर चलते हैं। इस सीरीज में Realme Narzo 50A प्रीमियम मॉडल है, जबकि Realme Narzo 50i बजट फोन है।

Realme Narzo 50A और Narzo 50i की कीमत

Realme Narzo 50i के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 8,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन कॉर्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शंस में आया है। Realme Narzo 50A स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की की कीमत 11,499 रुपए है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 12,499 रुपए है। यह स्मार्टफोन ऑक्सीजन ग्रीन और ऑक्सीजन ब्लू कलर ऑप्शंस में आया है। Realme Narzo 50A और Realme Narzo 50i दोनों ही स्मार्टफोन Realme.com, फ्लिपकार्ट और दूसरे प्रमुख रिटेल चैनल्स पर 7 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

Realme Narzo 50A की स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 50A में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 GPU, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme Narzo 50A का कैमरा

Realme Narzo 50A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कैमरे के साथ ब्यूडी मोड, एचडीआर, स्लो मोशन और एक्सपर्ट जैसे कई सारे मोड्स मिलते हैं।

Realme Narzo 50A की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन मे टाईप-सी पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई Wi-Fi 802.11 ac, GPS, ब्लूटूथ v5 और डुअल सिम का सपोर्ट है। फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है।

Realme Narzo 50i की स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 50i में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें Unisoc 9863 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्चोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

Realme Narzo 50i का कैमरा

Realme Narzo 50i में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसके साथ एआई का सपोर्ट है और इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 5 मेगापिक्सल का एआई फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 50i की बैटरी

Realme Narzo 50i में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 43 दिनों के स्टैंडबाय का दावा किया गया है। इसमें पावर सेविंग मोड भी है। फोन का वजन 195 ग्राम है।

संबंधित खबरें...

Back to top button