कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में Corona Vaccination का आंकड़ा 160 करोड़ के पार, महाराष्ट्र में 24 जनवरी से खुल रहे स्कूल

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज होती नजर आ रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 160 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही देश में फुली वैक्सीनेटेड लोगों की संख्या 66 करोड़ हो गई है। यह कुल आबादी का 48% है।

महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल खोलने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। सोमवार यानी 24 जनवरी से प्री-प्राइमरी से लेकर 12 तक फिजिकल क्लासेस लगेंगी। इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। वहीं माता-पिता की अनुमति से ही बच्चे स्कूल आ पाएंगे।

3 लाख से ज्यादा केस दर्ज

देश में 8 महीने बाद एक ही दिन में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 3 लाख, 17 हजार, 352 नए केस सामने आए हैं, जो बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। इस दौरान 491 लोगों की मौत हो गई और 2 लाख, 23 हजार, 990 लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।

कुल संक्रमित : 3,82,18,769
कुल रिकवरी : 3,57,97,214
कुल मौतें : 48,76,93
कुल सक्रिय मामले : 19,24,051
कुल पॉजिटिविटी दर : 16.41%
ओमिक्रोन के कुल 9,287 मामले

कर्नाटक और महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43,697 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई। वहीं कर्नाटक में कोरोना के 40,499 नए मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड : एक ही दिन में 3.17 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज, 491 लोगों ने तोड़ा दम

संबंधित खबरें...

Back to top button