अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

‘द कर्नाटक स्टोरी’ : गो-हत्या पर प्रतिबंध हटाने का बयान पड़ा मंत्री को महंगा, पार्टी ने लगाई फटकार; विभाग पर फोकस करने की मिली नसीहत

बेंगलुरू। गो-हत्या पर प्रतिंबध हटाने को लेकर विवादित बयान देना कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश को भारी पड़ गया। उनके बयान के बाद बैकफुट पर आई कांग्रेस ने मिनिस्टर को फटकार लगाते हुए नीतिगत फैसलों के बजाय अपने विभाग पर ध्यान देने की नसीहत दी है। पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने वेंकटेश को समझाइश देते हुए कहा है कि वे नीतिगत फैसले नहीं करें, क्योंकि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। कांग्रेस महासचिव के मुताबिक, उन्होंने मंत्री से यह भी कहा है कि वह डेयरी किसानों के मामलों पर ध्यान केंद्रित कर यह तय करें कि दुग्द उत्पादक किसानों को सही कीमत मिले। गौरतलब है कि कर्नाटक के पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने शनिवार को संकेत दिया था कि राज्य में कांग्रेस की नवगठित सरकार पिछली बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए ‘गो-हत्या रोधी’ कानून की समीक्षा कर सकती है। साथ ही, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि जब भैंसों का वध किया जा सकता है, तो गायों का क्यों नहीं ?

आज की अन्य खबरें…

केदारनाथ धाम में हिमस्खलन होने से भक्तों की सांसें अटकीं, नजारा देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के मंदिर के पीछे बर्फीली चोटियों पर एक बार फिर हिमस्खलन आने से श्रद्धालुओं की सांसे अटक गईं। हिमस्खलन चोराबाड़ी ताल की तरफ हुआ। करीब चार से पांच मिनट तक बर्फ का धुंआ उठता रहा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर रहे थे। बर्फ का धुंआ उठता देख वहां अफरा-तफरी मच गई।​​​​​​​ बता दें कि केदारनाथ धाम में यात्रा की शुरुआत से मौसम खराब रहा है. धाम में लगातार बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। हालांकि, हिमस्खलन से कोई नुकसान नहीं हुआ।

अफगानिस्तान में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 9 बच्चों समेत 33 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में पिछले 24 घंटों में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 33 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा प्रांतीय राजधानी कलात शहर में हुआ जब एक यात्री बस विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे बच्चों और महिलाओं सहित 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 31 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, बुधवार को मध्य बामयान और उत्तरी सर-ए-पोल प्रांतों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 24 लोगों की मौत हो गई, यहां महिला और बच्चे समेत 15 अन्य लोग घायल हुए। बस में सवार लोग एक विवाह में शामिल होकर लौट रहे थे। स्थानीय पुलिस कमांडर ने बताया कि शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button