अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आत्मघाती हमले में 11 लोग घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले में धार्मिक राजनीतिक दल के नेता सहित 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मीडिया को बताया कि कलात जिले में राजनीतिक रैली में भाग लेने जा रहे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के नेता पर मस्तुंग जिले से गुजरते समय यह आत्मघाती हमला किया गया। मस्तुंग के पुलिस ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार नेता हाफिज हमदुल्ला के वाहन को आत्मघाती हमलावर ने टक्कर मार थी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने जिले के एक मुख्य राजमार्ग पर विस्फोटक से भरी बाइक नेता के वाहन से टकरा दी। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

आज की अन्य खबरें….

Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

नई दिल्ली। जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कैनरा बैंक के 538 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोप है कि नरेश गोयल ने इन रुपयों का दुरुपयोग किया है। ECIR मामले में CBI की ओर से दर्ज FIR पर ED ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा रिमांड की मांग नहीं किए जाने पर अदालत ने गोयल को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया।

ओडिशा के बेरहामपुर में पत्थर की खदान में चट्टान गिरी, दो श्रमिकों की मौत

फाइल फोटो

बेरहामपुर। ओडिशा के बेरहामपुर के करीब महुघारा हिल इलाके में पत्थरों की खदान में एक चट्टान गिरने से कम से कम दो श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब श्रमिक काम के बाद आराम कर रहे थे और भारी बारिश के कारण चट्टान नीचे आ गिरी। मृतकों की पहचान कृष्णा बेहरा (32) और सुदर्शन बदरायत (35) के रूप में हुई है। घायलों को एमकेसीजी मेडीकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग का तांडव, अतिरिक्त दल तैनात; टेनेंट क्रीक की ओर बढ़ रही

फाइल फोटो

कैनबरा ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग से निपटने के लिए अतिरिक्त बल बुलाए गए हैं। मुख्य अग्नि नियंत्रण अधिकारी टोनी फुलर ने बुधवार रात बताया कि आग एक सप्ताह से अधिक समय से लगी हुई है और यह अब टेनेंट क्रीक शहर की ओर फैल रही है। आग पर काबू पाने में मदद के लिए दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया से जल बमवर्षक और अग्निशमन दल को बुलाया गया है। फुलर ने कहा कि आग ने डार्विन से लगभग 1,000 किलोमीटर दक्षिण में एनटी के बार्कली क्षेत्र में 10,000 वर्ग किमी भूमि को जला दिया और 50 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक तेज हवाओं के कारण आग पश्चिम में टेनेंट क्रीक की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने आग के प्रसार को धीमा करने और 3,000 से अधिक लोगों की आबादी वाले मध्य ऑस्ट्रेलियाई शहर की सुरक्षा के लिए, पूर्व में गोसे नदी पर विशेष ध्यान देने के साथ, टेनेंट क्रीक के आसपास रोकथाम लाइनें स्थापित करने के लिए मंगलवार को रात भर काम किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button