शिक्षा और करियर

पश्चिम मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 2 हजार 226 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, आखिरी तारीख 10 नवंबर

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 2 हजार 226 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 10 नवंबर 2021 है। आरआरसी पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए कैंडिडेट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरसी-डब्ल्यूसीआर की अपरेंटिस भर्ती अधिसूचना भी पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

योग्यता

कैंडिडेट मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष होना चाहिए। साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। पश्चिम मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 में चयन मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

आयु सीमा

फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन फीस

फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए 100 रुपए आवेदन फीस तय की गई है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

डिवीजन वार विवरण

  • मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कोटा मंडल- 663
  • वैगन मरम्मत दुकान कार्यालय, कोटा वर्कशॉप- 160
  • मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, भोपाल मंडल- 648
  • कैरिज रिपेयर वैगन शॉप ऑफिस, भोपाल वर्कशॉप- 165
  • मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, जबलपुर मंडल- 570
  • डब्ल्यूसीआर/ मुख्यालय/ जबलपुर- 20

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 अक्टूबर
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 10 नवबंर

संबंधित खबरें...

Back to top button