क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

शुभमन गिल की बहन को ऑनलाइन ट्रोल किया, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने, अपशब्द कहने, बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है। आईपीएल के आखिरी लीग मैच में गिल के शतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। उस मैच के बाद से गिल और उसकी बहन की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार ट्रोलिंग हो रही थी। महिला आयोग ने नोटिस में कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन के लिए लिखी ये पोस्ट अश्लील, धमकीभरी और अपमानजनक है। उसे बलात्कार और मारने की भी धमकी दी जा रही है जो आपराधिक है। इसमें आगे कहा गया कि यह काफी गंभीर मामला है और इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है। आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर नोटिस साझा करके दिल्ली पुलिस को 26 मई तक कार्रवाई की जानकारी देने को कहा है।

आज की अन्य खबरें….

अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह का मर्डर, नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

पंजाब के अमृतसर में बुधवार को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव सठियाला में कार में सवार होकर आए गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के 4 नकाबपोश बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायर किए। वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जम्मू-कश्मीर में मजदूरों से भरा वाहन खाई में गिरा, 7 की मौत

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डांगदुरु बांध के पास मजदूरों से भरा वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब बिजली परियोजना में लगे मजदूरों को ले जा रहा वाहन बांध के पास फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा- डंगडुरु बांध स्थल पर दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के बारे में किश्तवाड़ के डीसी डॉ. देवांश यादव से बात की। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ या जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button