भोपालमध्य प्रदेश

पीएम मोदी के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला, पुलिस के इनकार पर थाने में नारेबाजी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म करने को लेकर विरोध कर रही है कांग्रेस

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने को लेकर कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भोपाल के कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला पीएम मोदी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने पीएम के खिलाफ जांच का आश्वासन दिया, जिस पर कांग्रेसी भड़क गए।

मोदी के बयानों की पेन ड्राइव भी दी

छोला थाने में आवेदन लेकर पहुंचे मनोज शुक्ला ने पुलिस को आवेदन के साथ पेनड्राइव भी दी, जिसमें पीएम मोदी द्वारा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ बयान थे। आवेदन में शुक्ला ने कहा- समय-समय पर श्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध अशोभनीय और अनर्गल टिप्पणियां की गई हैं।  पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को कांग्रेस की विधवा शब्द कहकर संबोधित किया था। यही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ एक टिप्पणी में मोदी ने कहा था कि वह बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला सिर्फ मनमोहन सिंह जी ही जानते हैं।

Fir से इनकार करने पर नारेबाजी

पुलिस ने कांग्रेस नेताओं का आवेदन तो ले लिया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर पुलिस और कांग्रेस नेताओं में विवाद भी हुआ। थाने पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने साफ कहा कि एफआईआर नहीं दर्ज करूंगा, इस पर शुक्ला भड़क गए। उन्होंने पूछा-  क्यों नहीं दर्ज करेंगे। इस पर पुलिस अधिकारी ने फिर इनकार कर दिया, जिस पर पुलिस और कांग्रेस नेता के बीच विवाद हुआ। एसआई ने मनोज शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं के नाम नोट करने को कहा तो शुक्ला बोले- पहले भी तो बहुत फर्जी एफआईआर दर्ज की हैं, और कर लो। कांगेस नेताओं ने थाने के अंदर ‘गुंडागर्दी नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें केजरीवाल बोले- भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, सबसे कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री… राहुल की सदस्यता रद्द करने पर उठाए सवाल

संबंधित खबरें...

Back to top button