ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Radcliffe School Case : बिना वेरिफिकेशन के आरोपी को बना दिया टीचर, SDM एसडीएम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; कांग्रेस ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की उठाई मांग…

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेडक्लिफ स्कूल (Radcliffe School) में साढ़े तीन साल की मासूम के साथ रेप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर गाज गिरती नजर आ रही है। सोमवार को मामले को लेकर टीटी नगर एसडीएम डॉ. अर्चना शर्मा रावत ने भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर का कोई वेरिफिकेशन नहीं किया और न ही उसके डॉक्यूमेंट देखे गए।

वहीं दूसरी तरफ भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं के छात्र के शारीरिक शोषण के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग उठाई।

स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही

इससे पहले बाल आयोग की टीम ने स्कूल का निरिक्षण कर घटना से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई थीं। एसडीएम डॉ. शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन अगर चाक चौबंद रहता तो ऐसी घटना नहीं होती। अभी स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की गई है, इसका फैसला कमेटी करेगी। इस मामले में मंगलवार को पुलिस चालान पेश कर सकती है। इस मामले के बाद ही जिला शिक्षा केंद्र ने चिट्ठी लिखकर सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल को संस्थान के सभी स्टाफों के वेरिफिकेशन के आदेश दिए हैं।

संस्थान के सभी स्टाफ का वेरिफिकेशन जरूरी

भोपाल के सभी स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षक, खेल शिक्षक, केयर टेकर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, गार्ड, सफाईकर्मी, माली, बस ड्राइवर, कंडक्टर, बिजलीकर्मी और क्लीनर का वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। प्रभारी डीपीसी ओपी शर्मा ने बताया कि यह नियम प्राइवेट स्कूलों के साथ ही मदरसों में भी लागू करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब नए स्टाफ रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस केस में मामले की उचित जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया था, जिसमें 4 अफसरों को शामिल किया गया था।

क्या है मामला

  • डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कथित तौर पर छात्रा की शिकायत को नजर अंदाज किए जाने के बाद उसकी मां ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया।
  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची की उम्र तीन साल और सात महीने है।
  • पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जानकारी जुटाने के लिए स्कूल का दौरा किया और आरोपी कंप्यूटर शिक्षक कासिम रेहान (28) को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- भोपाल के Radcliffe School में मासूम से रेप: हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद मान्यता रद्द

संबंधित खबरें...

Back to top button