
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर प्राथमिक कक्षाएं ऑनलाइन करने के निर्देश के बाद विभिन्न स्कूल छठी और उससे ऊपर की कक्षा के छात्रों की सुरक्षा के लिए उपाय कर रहे हैं, जिन्हें ऑफलाइन कक्षाएं करनी हैं। द्वारका में आईटीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा कि हमने स्कूल आने वाले छात्रों के लिए दिशानिर्देश लागू किए हैं। स्कूल में खुली जगह पर होने वालीं गतिविधियों पर रोक है। हम इनडोर गतिविधियों जैसे पढ़ना, पेंटिंग, क्राफ्टिंग और शतरंज और कैरम जैसे खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
आज की अन्य खबरें…
बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादी स्मारक किया ध्वस्त
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने माओवादी स्मारक ध्वस्त कर दिया है। नई स्थापित कैम्प कोंडापल्ली से डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। माओवादियों द्वारा कोंडापल्ली ग्राम के समीप 30 फिट एवं 20 फिट उंचे स्मारक बनाये गये थे जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।
यूपी में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, एक महिला की मौत और दो अन्य घायल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ने बाइक को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गई और उसका पति तथा बच्चा गंभीर से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना गुरुवार रात कोट पुल के पास की है, जब गाजियाबाद निवासी विनोद कुमार अपनी पत्नी पूजा और अपने बेटे बिल्लू के साथ बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ में अपने ससुराल जा रहे थे। दादरी पुलिस थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई। घायल विनोद और बिल्लू का इलाज किया जा रहा है। विनोद के पिता हरि सिंह की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
One Comment