
जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सोमवार को आयुध निमार्णी खमरिया (ओएफके) में लेबर यूनियन के द्वारा सुबह राम मंदिर ईस्ट लैंड से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। यह समूह रैली के रूप में पूरा इस्टेट का भ्रमण किया। जिससे पूरे इस्टेड में मई दिवस के अमर शहीदों को लाल सलाम के नारों से गूंज उठा। अंत में खमरिया बाजार में रैली पहुंचकर सभी नेताओं के भाषणों के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।
ये थे शामिल कार्यक्रम में
इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामप्रवेश, अर्नब दासगुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, दिनेश नामदेव, शरद अलवल, शिवेंद्र रजक, हरीश चौबे, सुकेश दुबे,संगम कुमार, प्रभात रंजन, गौतम शर्मा, संजीव आदि सभी नेताओं ने मौजूदा कर्मचारियों की चुनौतियों को बताते हुए संघर्ष के लिए तैयार रहना को कहा। शाम को मई दिवस के अवसर पर सिविक सेंटर से ट्रेंड यूनियन काउंसिल के तत्वाधान में रैली निकाली जाएगी ।
जीसीएफ में मनाया गया मजदूर दिवस
1 मई सुबह 7.30 बजे से ही गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) के मजदूर कर्मचारी सतपुला स्थित मंच पर एकत्र होने लगे। 8 बजे तक सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी मंच तक पहुंच कर एक-दूसरे को मजदूर दिवस की बधाई देने लगे। वहीं मजदूर एकता जिंदाबाद, मजदूर-मजदूर भाई -भाई किनारे से प्रांगण गूंज उठा। मजदूर संघ हथोड़ा के अध्यक्ष मिठाई लाल के जबलपुर में ना होने के कारण कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम में राजा पांडे, उत्तम विश्वास, अमित चंदेल इत्यादि कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे।