
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र व्यापार के लिए रुपए के लेनदेन को लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मां-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, पैसे वापस करने के दौरान फरियादी को जाली चेक दिया गया। चेक फर्म और मां के नाम से था, लेकिन उसपर बेटे ने साइन कर दिए थे। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि, फरियादी कमलजीत सिंह छाबड़ा द्वारा थाने पर शिकायत की गई थी कि, 25 सालों से आरोपी कुसुम सोगानी और उसके पुत्र शरद सोगानी से उनका व्यापार को रुपयों का लेनदेन चलता आ रहा है। कुछ समय पहले कुसुम ने व्यापार के लिए एक लाख रुपए लिए गए थे। दोनों आरोपी मां-बेटे इलाके में ही दिविजा इंटरनेशनल फर्म नाम से अपना बिजनेस चला रहे हैं।
चेक पर किए फर्जी हस्ताक्षर !
कुछ दिनों पहले जब शरद और कुसुम से रुपए वापस मांगे तो उन्होंने एक बैंक का चेक दिया। फरियादी अजीत सिंह छाबड़ा द्वारा जब अपने बैंक में वह चेक लगाया गया। तब उन्हें यह जानकारी लगी कि दिविजा इंटरनेशनल फर्म आरोपी कुसुम के नाम से है। लेकिन फरियादी को जो चेक दिया गया था उस पर हस्ताक्षर शरद ने किए थे। वहीं फरियादी की शिकायत पर मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
#इंदौर : व्यापार के लिए रुपए के लेनदेन को लेकर मां-बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज। पैसे लौटाने के नाम पर फरियादी को दिया जाली चेक। फर्म और मां के नाम से था चेक, लेकिन बेटे ने कर दिया था साइन।#MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt #Fraud pic.twitter.com/ovPPFp9G8M
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 18, 2023