क्रिकेटखेलराष्ट्रीय

U-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।

पोचेस्ट्रूम में शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बनाई।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर

  1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात (ग्रुप मैच)
  2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
  3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
  5. श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
  6. न्यूजीलैंड को हरा फाइनल का टिकट हासिल किया

PM मोदी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र, बताया तनाव से कैसे बनाएं दूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PCC) कार्यक्रम के तहत इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से बातचीत की। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि, तनाव से दूर कैसे रहा जाए। उन्होंने कहा कि, अगर हम अपने सामर्थ्‍य पर ध्‍यान देते हैं, तो तनाव नहीं होता। कोई भी एग्‍जाम जीवन का अंत नहीं होता। हमें तनाव से मुक्ति का संकल्‍प लेना होगा। परिणाम के तनाव को मन में लेने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी दुबई जाने की इजाजत

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को दुबई जाने की इजाजत दे दी है। एक्ट्रेस ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी। जैकलीन ने बीते बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में आवेदन दायर किया था। बता दें कि, मनी लॉन्ड्रिंग केस में चल रही जांच के चलते उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं थी।

महाराष्ट्र में दो मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में शुक्रवार तड़के दो मंजिला इमारत गिरने से 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ था, जो अब खतरे से बाहर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा शहर के खड़ियापार इलाके में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ।

बताया जा रहा है कि, हादसे के समय मृतक अपने कमरे में सो रहा था। जिसके चलते मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान माजी वंशारी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button